गिरडीह, अप्रैल 9 -- गिरिडीह। पुराना सर्किट हाउस के स्टाफ रूम में सेवानिवृत अनुसेवक का मंगलवार को शव मिला है। शव बिहार के सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी सेवानिवृत अनुसेवक देवेंद्र प्रसाद सिंह का है। वे लगभग 20-25 दिनों से स्टाफ रूम में रह रहे थे। नगर पुलिस ने शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही उसके परिजनों को इस संबंध में जानकारी दे दी है। देवेंद्र के परिजन सहरसा से गिरिडीह के लिए रवाना हो चुके हैं। शव को सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को पुलिस सौंप देगी। इस संबंध में नगर थाना में पुराना सर्किट हाउस के मैनेजर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद निवासी कुंदन कुमार के फर्द बयान पर यूडी कांड अंकित कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गय...