औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- उदनगर थाना क्षेत्र के पुराना शहर चर्च रोड वार्ड संख्या आठ-नौ से चोरी गया पिकअप वाहन पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह पिकअप वाहन वार्ड संख्या-8 के वार्ड पार्षद एवं व्यवसायी जय गोविंद प्रसाद का था, जिसे अज्ञात चोरों ने कुछ दिन पूर्व चोरी कर लिया था। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त पिकअप वाहन अरवल जिले के बैदराबाद से बरामद किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी गया वाहन बैदराबाद में एक चाट की दुकान के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन को सुरक्षित बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...