बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। पुराना शहर इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब घनी आबादी के बीच स्थित एक तीन मंजिला फर्नीचर कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। सुबह करीब सात बजे लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे कारखाने में रखा फर्नीचर, लकड़ी और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग को आसपास के मकानों तक फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। तैयार और अर्धनिर्मित काफी सामान जला बताया जा रहा है कि कारखाने में बड़ी मात्रा में लकड...