रांची, फरवरी 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से पुराना विधानसभा मैदान में दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार की शुरुआत शनिवार को होगी। आयोजन 10 मार्च तक चलेगा। इसमें स्थानीय हस्तशिल्प के विविध प्रकार के सामानों के करीब सौ स्टॉल रहेंगे। आयोजन अधिकारी बी चौधरी ने बताया कि हस्तशिल्पियों के रोजगार के लिए विधानसभा मैदान में लगने वाले इस मेले का नाम इस बार गांधी शिल्प मेला होगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्पी अपने उत्पाद की बिक्री के लिए आएंगे। संस्था की ओर से इनके सामानों के विक्रय के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मेला में 125 हस्तशिल्पियों के उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें स्थानीय हस्तशिल्पियों की संख्या लगभग 40 होगी। विक्रय के लिए इस मेला में बांस शिल्प, जूट शिल्प, टेराकोटा, कार्पेट,...