गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद। पुराना विजयनगर के लोगों ने पेयजल आपूर्ति को लेकर सर्राफा बाजार में प्रदर्शन किया। महिलाओं और पुरुषों ने बाल्टी, डिब्बे और पानी की खाली बोतलें के साथ नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि 10 दिन से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। सर्वोदय नगर का वार्ड-14 में पुराना विजयनगर का कुछ हिस्सा लगा हुआ है। यह क्षेत्र सैक्टर-9 जी ब्लॉक से सटा हुआ है। शुक्रवार को पुराना विजयनगर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाएं, पुरुष और बच्चे बाल्टी, डिब्बे और पानी की खाली बोतलें लेकर सर्राफा मार्केट में सड़कों पर उतर आए और जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। गली नबंर-चार के रहने वाले जीतू ने बताया कि करीब 500 घरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। बार-बार स्थानीय पार्षद को श...