पूर्णिया, जून 18 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर हनुमान नगर गांव के समीप पुराना ढाला नंबर दो को स्थाई रूप से बंद किए जाने पर हनुमान नगर के सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के समीप धरना देकर रेल प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। अपनी मांगें रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यहां मीटर गेज के समय में ढाला बना था जिससे हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होती थी। रेलवे ढाला की एक तरफ गांव है तो दूसरी तरफ इसी गांव के लोगों की कई एकड़ खेतिहर जमीन है। ऐसे में ढाला बंद हो जाने के बाद लोगों की कई बीघा जमीन बेकार हो जाएगी और जमीन तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। हम लोगों की खेती बंद हो जाएगी। ग्रामीणों का कहना था कि हमारे गांव के एक तरफ से रेलवे लाइन है तो दूसरी तरफ बियाडा की चहारदीवारी है। अपने खेतों तक जाने के लिए यही एकमात्...