लखनऊ, अगस्त 5 -- लेसा ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि पुराना मीटर बदलते वक्त वीडियो जरूर बनाएं, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या को आसानी से निस्तारण किया जा सकें। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि एएमआईएसपी योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक मीटरों को स्मार्ट मीटरों में बदलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले पुराने मीटर की दो मिनट की वीडियो और रीडिंग जरूर नोट कर लें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या को आसानी से निस्तारण किया जा सकें। साथ ही यदि किसी कर्मचारी ने मीटर लगाने के दौरान पैसा मांगे तो टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत करें। वहीं अमीनाबाद में मंगलवार से स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान शुरू हो गया। इस दौरान नजीराबाद, प्रताप मार्केट सहित अन्य मार्केट में ...