बक्सर, जून 26 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में गुरुवार को जनसुराज की एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता राजपरिवार के चंद्रविजय सिंह व पार्टी की जिला उपाध्यक्ष कनकलता सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए चंद्रविजय सिंह ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि बिहार के नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सस्ता ऋण उपलब्ध हो, राज्य से पलायन रुके, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और सभी रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बिहार में बदलाव लाने के लिए इस बार जन सुराज को समर्थन देकर नयी सरकार के निर्माण में योगदान दें। वहीं जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए स्थानीय उद्योग और स्वरोजगार को बढ़ावा देना जरूरी है। किसानों को भी ...