बक्सर, नवम्बर 24 -- दिखी परेशानी पुराना भोजपुर की सड़क सिमरी होते दियरांचल और फोरलेन को जोड़ती है जाम की सूचना पर दोपहर में पहुंची पुलिस, तब फंसे लोगों को मिली राहत फोटो संख्या- 24, कैप्सन-सोमवार को पुराना भोजपुर में देर शाम तक जाम में फंसी गाड़ियां। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पुराना भोजपुर चौक से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक सोमवार की दोपहर 12 बजे से जाम से जूझते रहे। लगभग ढ़ाई घंटे तक चौक पर जाम लगा रहा। सड़क पर इतनी लंबी कतार थी कि स्कूल वाहन से लेकर एम्बुलेंस काफी देर तक खड़े रहे। पुलिस की डायल-112 भी जाम में फंसी रही। इस पर सवार पुलिसकर्मी भी लाचार नजर आ रहे थे। सोमवार को लग्न के कारण वाहनों की अधिक आवाजाही हो रही थी। लग्न को लेकर भीड़-भाड होने की पहले से ही अंदेशा था। लेकिन, पुराना भोजपुर चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल रखने के लिए...