धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पुराना बाजार से धनबाद स्टेशन की दक्षिणी छोर को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत शुरू हो गई है। मरम्मत कार्य को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने खुशी जाहिर की। युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) ने इसके लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। रविवार को युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पुराना बाजार के दुकानदार एवं स्थानीय लोगों ने लड्डू बांट कर खुशी मनाई। कार्यक्रम में समाजसेवी कुंभनाथ सिंह, युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह, पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान, प्रभात सुरोलिया, संजय सिंह, ददन सिंह, अभिभावक संघ के महासचिव मनोज मिश्रा, भाजपा की बॉबी पांडेय को दुकानदारों ने फूल-माला पहना कर सम्मानित किया। मौके पर संतोष सिंह, दिवाकर सिंह, परमजीत सिंह सरदार, सलाउद्दीन महाजन, इमरान अली जीवा,...