धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। दुर्गा पूजा से पहले शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है। पुराना बाजार में अतिक्रमण करने वालों को 24 घंटे में उसे हटाने का निर्देश दिया गया। गुरुवार तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर शुक्रवार को जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर निगम ने बुधवार को पुराना बाजार में पानी टंकी से लेकर रेलवे फाटक तक मुनादी कराई। फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए बाजार से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। मुनादी के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा। इधर, रांगाटांड़ के सर्विस लेन में अतिक्रमण से जाम की शिकायत मिली। शिकायत पर रांगाटांड़ से चार गुमटियों को हटाया गया। केंदुआ बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त: केंदुआ बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए ज...