पिथौरागढ़, अगस्त 14 -- पिथौरागढ़। नगर के पुराना बाजार वार्ड में भूस्खलन से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। इससे दो मकानों को खतरा पैदा हो गया है। गुरुवार को पार्षद सुशील खत्री ने बताया कि पितरोटा में बारिश के कारण सुरक्षा दीवार का कुछ हिस्सा ढह गया। बताया कि मलबा, पत्थर गिरकर कोतवाली से केएमओयू स्टेशन को जोड़ने वाले पैदल मार्ग में आ गया है। इससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बताया कि सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से प्रदीप धामी और बंशीलाल चौधरी के मकान को खतरा पैदा हो गया है। धामी का कहना है कि अगर शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार ठीक नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। पार्षद खत्री ने कहा कि उन्होंने घटना की सूचना प्रशासन को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...