धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार का एक प्रतिनिधिमंडल चैंबर अध्यक्ष सोहराब खान के नेतृत्व में रत्नेश्वर मंदिर के समीप ई रिक्शा (टोटो) की भीड़ के कारण होने वाली परेशानी के मद्देनजर शनिवार को डीएसपी यातायात अरविंद कुमार सिंह से मिला। चैंबर पदाधिकारियों ने डीएसपी से इससे निजात दिलाने की मांग की। डीएसपी ने समस्या के निदान के लिए रत्नेश्वर मंदिर के पास स्थाई तौर पर एक ट्रैफिक जवान की तैनाती की गई। सोहराब खान ने बताया कि ई रिक्शा बाजार में घुसने से जाम लगता है। आए दिन दुर्घटना होती रहती है। बाजार के मुहाने पर स्थिति विकट हो जाती है, क्षेत्र में पहले से ही रिंग रोड की व्यवस्था है। इस रूट पर ही टोटो को चलाया जाना चाहिए ताकि सभी को सहूलियत हो। चैंबर किसी के रोजगार के विरुद्ध नहीं, बल्कि सुगम यातायात का पक्षधर ह...