धनबाद, जून 4 -- धनबाद। पुराना बाजार में स्कूटी और कार में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सवार युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। दुकानदार हेमचंद मित्तल ने बताया कि पुराना बाजार स्थित उनकी कपड़े की दुकान के सामने उनकी स्कूटी लगी थी। इस दौरान कार से मनईटांड़ के अमन अग्रवाल पहुंचे और स्कूटी में टक्कर मार दी। विरोध किया तो कार से निकलकर मारपीट करने लगे। इसके बाद वे वहां से चले गए। थोड़ी देर के बाद अपने परिजनों के साथ वापस पहुंचा और सभी मिलकर मारपीट करने लगे। आरोप लगाया कि गले से सोने की चेन और हाथ से ब्रेसलेट छीन ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...