धनबाद, अगस्त 17 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता पूर्व सांसद और मजदूर नेता स्व. एके रॉय का पुराना बाजार स्थित आवास सह कार्यालय (अब माले कार्यालय) शनिवार की शाम रणक्षेत्र में बदल गया। भाकपा माले के इस दफ्तर में पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई और कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। जानकारी के अनुसार नार्थ तिरसा कोलियरी को लेकर राजेंद्र पासवान और सुरेंद्र पासवान के बीच डीओ को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इस विवाद को समाप्त करने के लिए राजेंद्र पासवान के पक्ष से बिंदा पासवान ने शनिवार को माले कार्यालय में दोनों पक्षों की बैठक बुलाई थी। माले के केंद्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित इस समझौता वार्ता में बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी और सीटू के जिलाध्यक्ष एएम पॉल मौजूद थे। दोनों गुट अपने-अपने ...