धनबाद, दिसम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पुराना बाजार के होटल मैहर को साइबर ठगों ने ठगी का अड्डा बना रखा था। बैंक मोड़ पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर होटल से अंतरप्रांतीय गिरोह के पांच साइबर ठगों को दबोचा। इनमें से दो आरोपी उत्तर प्रदेश के नोएडा के हैं, जबकि बिहार के रोहतास, गिरिडीह और भूली के एक-एक आरोपी गिरोह का संचालन करते पकड़ गए। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को इस ठगी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि पांचों होटल के कमरे में बैठ कर लोगों से ठगी कर रहे थे। उनके पास से एक स्कार्पियो, छह हजार रुपए नकद, 10 मोबाइल फोन, 38 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, बैंक खाता एक्टिवेट करने में प्रयुक्त 16 मोबाइल सिम, फिंगर प्रिंट क्लोन करने की सामग्री, एम-एटीएम और एक पीओएस मशीन जब्त की है। बातचीत के दौरान डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम,...