धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद। पुराना बाजार टेलीफोन एक्सचेंज रोड में स्थित शिव गंगा अपार्टमेंट में मंगलवार की देर रात करीब तीन बजे चोरी का प्रयास वहां के गार्ड की सक्रियता से विफल हो गया। चोर अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में चोरी के फिराक में थे। उस फ्लैट के मालिक अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए बाहर गए हुए हैं। चोरों की आहट पर गार्ड ने फौरन सोसाइटी के पदाधिकारियों को सूचना दी। बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को भी मामले की जानकारी दी गई। आनन-फानन में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची। पुलिस के पहुंचने और अपार्टमेंट के अंदर लोगों की चहलगदमी देख अंधेरे का फायदा उठा कर चोर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...