धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार ने धनबाद नगर निगम से पुराना बाज़ार में महिला शौचालय निर्माण की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष सोहराब खान के नेतृत्व में गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। चैंबर ने पुराना बाजार में महिला शौचालय, सुलभ शौचालय का निर्माण करवाने का अनुरोध किया। सोहराब ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी पुराना बाजार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पुराना बाज़ार में एक भी सुलभ शौचालय नहीं होने के कारण दुकानदारों, ग्राहकों को परेशानी होती है। विशेषकर महिलाओं को कई तरह परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम से दुर्गापूजा के मद्देनजर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने तथा आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की भी मांग की है। सहायक नगर आयुक्त ने समस्याओं के समाधान का आश्व...