हजारीबाग, मई 24 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। पुराना धरना स्थल के नजदीक अशोक राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना अधिनियम के अधिकार को ठंडे बस्ती में रख दिया गया है। चुकी सरकार के महत्व में इस पर ठोस कदम नहीं उठा रही है। खतियानी परिवार के महासचिव मो हकिम अपने हर बैठक में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराती रही है। झारखंड सरकार से यह मांग करता हूँ की जल्द से जल्द मुख्य सूचना आयुक्त को बहाल करें। शुक्रवार को लगभग 2 बजे खतियानी परिवार के वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ सह झारखंड आंदोलनकारी नेत्री शैलेश टिनाभेंगरा जो ग्राम मरहेता सदर प्रखंड हजारीबाग को आकस्मिक मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गई। जिसमें खतियानी परिवार ने शोक व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित प्रदीप कुमार मेहता, मो आशिक, विजय मिश्रा, मो फखरुद्दीन, सुरेश महतो बोधी साँव, सुनी...