साहिबगंज, जुलाई 20 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के पुराना थाना परिसर के सौंदर्यीकरण और फांसी घर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने एसडीओ सदानंद महतो व एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के साथ शनिवार को मौके का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि पुराना थाना परिसर को अस्तित्व में लाकर विभिन्न सुविधाओं से लैस परिसर बनाना है ताकि जनहित के लिए उपयोगी हो सके। दिशा की बैठक में भी मामले को प्रमुखता से उठाया गया है । इसपर डीसी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की है। पुराना थाना परिसर एवं फांसी घर के सौंदर्यीकरण से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। परिसर में फायर ब्रिगेड की ऑफिस, विवाह भवन, यात्री डॉरमेट्री रूम एवं मार्केट कंपलेक्स निर्माण हो सकता है। एसडीओ ने कहा कि फांसी घर को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं परिसर को...