हरहुआ, फरवरी 8 -- वाराणसी के हरहुआ /रामेश्वर मार्ग से औसानापुर गांव जानें वाले रास्ते पर शुक्रवार रात 11 बजे ट्रैक्टर पलट जानें से उसपर सवार बाप बेटा सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। औसानपुर निवासी पुराना ट्रैक्टर खरीदकर पूजा करने गए थे। वापस लौटते समय हादसा हो गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर तीनों की मौत हो गई। रात होने के कारण इलाके से कम लोग गुजरे इससे देरी से हादसे की जानकारी हुई। जानकारी होते ही उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर इलाज के लिए भेजा लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार औसानपुर गांव के रामदुलार राम उर्फ भोनू नें एक पुराना ट्रैक्टर खरीदा। जिसे लेकर अपने पुत्र व परिजनों के साथ अदलपुर मिर्जापुर दर्शन करने गए थे। वहां से वापस आते समय घर के अन्य परिजन आटो से आए और रामदुलार 60 अपने पुत्र ओमप्रकाश राम 40 तथा प...