बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- नगर के पुराना जीटी रोड पर यातायात को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के कुछ दिन बाद ही फिर से हालात जस के तस होने लगे है। सोमवार को पालिका की टीम ने अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुराना जीटी नगर के बीच से होकर गुजरता है और नगर का मुख्य मार्ग है। मार्ग पर कई कॉलोनियों, मोहल्लों के अलावा अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बाजार आदि स्थित है। जिसके चलते मार्ग से प्रतिदिन करीब दस हजार वाहन होकर गुजरते हैं। वही ग्रामीण क्षेत्र सिरोधन, नया गांव, नगला काला, भटौना आदि गांव से आने वाले ग्रामीण भी पुराने से जीटी रोड से होते हुए नगर में आते जाते हैं। मार्ग के महत्व को देखते हुए हाल ही में पालिका ने मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण कराया है। निर्माण से पूर्व पालिका ...