हाजीपुर, नवम्बर 4 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। पुराना गंडक पुल पर से सोमवार की सुबह एक युवक ने पारिवारिक कलह के कारण गंडक नदी में कूद गया। नदी में कूदने की आवाज सुनते ही क्लब घाट पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने युवक को गंडक नदी से बाहर निकाला। एसडीआरएफ ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस एवं स्थानीय थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित युवक को अपने साथ लेकर चले गई। गंडक नदी से निकाले गए व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र पातालेश्वर मंदिर कटरा मोहल्ला निवासी ब्रह्मदेव यादव के 28 वर्ष से पुत्र सुबोध यादव बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की सुबह पुराना गंडक पुल से सुबोध कुमार ने नदी में छलांग लगा दिया। जिसके बाद क्लब घाट पर ड्यूटी में तैनात एसडीआरएफ के सिपाही हिमांशु कुमार,रुदल प्रसाद,र...