हाजीपुर, नवम्बर 16 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। पुराना गंडक पुल पर बीते कई दिनों से रुक-रुककर जाम लग रहा है। जिसके कारण मेला घूमने आने वाले लोग एवं हाजीपुर से सोनपुर और सोनपुर से हाजीपुर काम पर आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुराने गंडक पुल पर जाम लगने के कारण न्यू गंडक पर भी जाम लग जाता है। दोनों पुल जाम के वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुराना गंडक पुल पर शनिवार की शाम करीब 02 घंटे तक भीषण जाम की वजह से लोगों को पैंदल पुल पार करने में आधे घंटे से अधिक समय लग रहा था। चार चक्का वाहन, तीन चक्का वाहन, ठेला एवं मोटरसाइकिल के ओवरटेक के कारण पुरानी गंडक पुल पर जाम लग रहा था। वहीं जाम के कारण पुरानी गंडक पुल पर बने पैंदल चलने वाले मार्ग पर बाइक चालकों ने भी कब्जा जमाया,जिसके कारण पैंदल चलने वाले...