हाजीपुर, जून 27 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर सोनपुर मुख्य मार्ग नगर थाना क्षेत्र के पुराना गंडक पुल रोड पर गुरुवार की शाम करीब 4 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक सोनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी केशव प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन एवं गांव के लोग सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो-रो कर हाल बेहाल बना हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंकज कुमार गुरुवार की सुबह अपने घर सोनपुर से बाइक पर सवार होकर हाजीपुर के लिए निकले थे। मृतक निजी स्कूलों हाजीपुर में पढ़ने का काम किया करते थे। बताया गया की स्कूल की छुट्टी के बाद ट्यूशन क्लास लेकर अपने बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर सोनपुर मुख्य मार्ग नगर थान...