जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- पुराना कोर्ट परिसर स्थित सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ घंटे तक बिजली कटी रही। बिजली करीब साढ़े बारह बजे कटी थी जो लगभग दो बजे लौटी। इस बीच कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। कर्मचारियों ने राहत के लिए खिड़की खोल लिया था। हालांकि इसके कारण गर्म हवा कमरे के अंदर आ रही थी। बिजली कटौती के कारण बंदोबस्त भवन के कार्यालय खास तौर से प्रभावित हुए। इनमें बंदोबस्त कार्यालय, पंचायती राज, भू-अर्जन, सांख्यिकी और जेएलपीएस कार्यालय, डीपीआरओ, ट्रेजरी, उद्योग भवन, गव्य विकास, अनुमंडल कार्यालय, सहकारिता कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय, आईटीडीए आदि कार्यालय शामिल हैं। बताया जाता है कि शहर के काशीडीह सहित कई अन्य इलाकों में भी बिजली कटी थी। कर्मचारियों का कहना था कि बिजली काटे जाने की पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इसलिए संभव...