मुंगेर, जनवरी 14 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के पुराने प्रसव केंद्र के पास बने कंगारू मदर केयर में अब दिव्यांग कार्यालय का संचालन होगा। जिसे लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन डा. राजू ने सदर अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।जायजा के दौरान सीएस डा. राजू ने पुराने कंगारू मदर केयर सेंटर में दिव्यांग बोर्ड को शिफ्ट करने तथा वहां दिव्यांगों के लिये पर्याप्त मात्रा में बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रईस तथा अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन मौजूद थे। सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिये दिव्यांग बोर्ड का आयोजन किया जाता है, लेकिन सदर अस्पताल में दिव्यांग कार्यालय का संचालन जर्जर भवन में हो रहा था। जहा...