रामपुर, जून 18 -- शाहबाद। नगर पंचायत की ओर से स्टडी सेंटर के निर्माण के लिए जगह पास नहीं हो पा रही है। कभी आपत्ति तो कभी जगह ही अनुपयुक्त, इस फेर में लाइब्रेरी निर्माण शुरू नहीं हो सकता है। मंगलवार को जीआईसी परिसर में एक और नई जगह देखी गई। डिप्टी कलेक्टर/ईओ कुमार संजय ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और नपत भी कराई है। हालांकि अभी इस जगह को लेकर फैसला अभी बाकी है। शाहबाद में नगर पंचायत की ओर से लाइब्रेरी का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए सबसे पहले मोहल्ला नालापार में जगह चयनित हुई थी, लेकिन इस पर कुछ सभासदों ने आपत्ति लगा दी थी। उन्होंने कहा था कि रास्ते में मांस की दुकानें हैं, इससे बच्चियों को वहां पहुंचने में असुविधा होगी। इसके बाद नगर में कोतवाली के पास और नई बाजार के पास पुराना सीओ-एसडीएम आवास की जगह देखी गई थी। डीएम ने भी मुआयना किया...