सीतापुर, अगस्त 12 -- सीतापुर, संवाददाता। 33 केवी पुराना सीतापुर उपकेंद्र मेन लाइन की तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए बिजली आपूर्ति बंद की गई। वहीं बिना किसी सूचना के चार घंटों की कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया। इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गये। उमस भरे मौसम में कई घंटों तक बिजली न होने से बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को काफी दिक्कतें हुईं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बदहाल स्थिति को देखकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शहर के लोगों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है। मंगलवार को 33 केवी पुराना सीतापुर लाइन को सिटी लाइन से अलग किया गया। जिस वजह से कजियारा, दुर्गापुरवा और श्यामनाथ फीडर के मन्नी चैराहा, कोट, कर्बला, दुर्गापुरवा, कजियारा, मो. शेख सरायं, इस्लाम बाग पटिया, फत्तन सराय, ठीकरपुरवा, मुंशीगंज आदि ...