रुद्रपुर, जून 23 -- किच्छा, संवाददाता पुराना अस्पताल रोड पर बने चाट मार्केट में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कढ़ाई का तेल पड़ने से दो युवक झुलस गये। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इधर व्यापार मंडल ने एसडीएम से मिलकर व्यवस्था सुधारने की मांग की है। सोमवार को महेंद्र सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी पुरानी गल्ला मंडी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पुत्र अनिल पुराना अस्पताल के निकट खाली पड़े मैदान में चाऊमिन का ठेला लगाता है। बीते रविवार रात्रि उसके ठेले पर 9- 10 युवक आए। युवकों ने अनिल को गालियां देते हुए कढ़ाई के खौलते हुए तेल को अनिल के ऊपर फैंक दिया। इस घटना में अनिल व रवि दोनों झुलस गए। महेन्द्र ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस मामले की जां...