चक्रधरपुर, मई 12 -- बंदगांव।चक्रधरपुर विधानसभा के विधायक सुखराम उरांव को कराइकेला पंचायत के पुनाडीह गांव के समीप कालन्दी टोला नदी में 2000 फीट लंबी गार्डवाल निर्माण एवं कराइकेला पंचायत के सुप्रसिद्ध आहार बांध तालाब के जीणोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने मांगपत्र सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिवर्ष पुरानाडीह नदी में बाढ़ आने के कारण नायक टोला एवं कालिंदी टोला में पानी घुस जाने के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नदी का पानी घर में घुस जाने से ग्रामीणों को रहने एवं पशु पक्षी समेत अन्य चीजों का नुकसान भी हो जाता है। नदी में गार्डवाल होना काफी आवश्यक है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि आहार बांध तालाब वर्षों पुराना सरकारी तालाब है। मगर सरकारी उपेक्षा के कारण आज तक इसका जीणोद्धार नहीं हो पाया है। इस तालाब को जीणोद्धार कर देने से तीन पं...