वाराणसी, नवम्बर 13 -- सारनाथ। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ आशापुर चौराहा से पुरातात्विक संग्रहालय तक पैदल गश्त किया। अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई। एक होटल भी चेक किया। होटल रजिस्टर में खामियों को देखकर फटकार लगाई। थानाध्यक्ष सारनाथ को होटलों की सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया। डीसीपी वरुणा ने मवइया स्थित होटल अनंत इन की चेकिंग की, आगंतुक रजिस्टर देखा। होटलकर्मियों को निर्देशित किया गया कि संदिग्ध व्यक्तियों को रूम न दें। रजिस्टर में स्थानीय व्यक्ति की इंट्री देख फटकार लगाई। हवेलिया चौराहा के पास सड़क पर सब्जी और फल की दुकानें लगी देख तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। सुहेलदेव पार्क से सामने खड़ी बाइकें भी हटाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने बिना नंबर की बाइकों का चालान भी किया।

हिंदी हिन...