वाराणसी, नवम्बर 23 -- सारनाथ। प्रो पुअर प्रोजेक्ट के तहत पुरातात्विक संग्रहालय के पास लगाया गया बोलार्ड (हाइड्रोलिक गेट) खराब हो गया है। इसके कारण शाम होते ही मोटरसाइकिलें नो-व्हीकल जोन में प्रवेश करने लगी हैं। पुलिस ने वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग जरूर की है, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो पा रही है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल सारनाथ में पर्यटकों को आकर्षित करने और सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगभग 89.38 करोड़ रुपये की लागत से प्रो पुअर प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्य कराए गए थे। कार्यदायी संस्था ने सभी कार्य संबंधित विभाग को सौंप दिए थे। नियम के मुताबिक, कार्यदायी संस्था को उपकरणों की मरम्मत एक वर्ष तक करनी होती है, लेकिन सौंपे गए एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए और बोलार्ड खराब हो गया। बोलार्ड बंद होने के कारण पुरातात्विक संग्रहालय से सारन...