बरेली, अप्रैल 29 -- वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में सोमवार को पुरातन छात्रा अभिभावक परिषद के सम्मेलन में वर्तमान छात्राओं के अभिभावकों एवं पुरातन छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पूर्व छात्राओं ने महाविद्यालय में बिताए पुराने दिनों की स्मृतियां और अपने अनुभवों को साझा किया। सम्मेलन में भिभावकों ने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ महाविद्यालय के उन्नयन और महाविद्यालय में सकारात्मक बदलाव हेतु अपने सुझाव दिए। पुरातन छात्राओं में वर्तिका खंडेलवाल, तान्या, रिया चौहान, पूजा गंगवार, मीना, गुंजन, दीक्षा प्रजापति, लवी सिंह, आंचल वर्मा इत्यादि ने महाविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। अमेरिका में पोस्ट डॉक कर रही महाविद्यालय की पुरातन छात्रा सुरभि राठौर ने कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर अपना अनुभव साझा किया। पुरातन छात्र...