बस्ती, अक्टूबर 24 -- कलवारी। भाईदूज पर झिनकूलाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज के में गुरुवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र-छात्राएं, सेवानिवृत्त और वर्तमान शिक्षक व समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित अन्य सहकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि इस विद्यालय ने न केवल शिक्षा दी है, बल्कि संस्कार और नेतृत्व की भावना भी जगाई है। यहां के विद्यार्थी देश और विदेश में हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। पुरातन छात्र सम्मेलन जैसे आयोजन नई पीढ़ी को यह संदेश देते हैं। शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि समाज निर्...