कुशीनगर, जुलाई 14 -- कुशीनगर। गोरखपुर में दीदउ विश्वविद्यालय गोरखपुर के पुरातन छात्र संघ पदाधिकारियों व छात्र नेताओं का सम्मेलन रविवार 27 जुलाई को होगा। इसमें विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र संघ पदाधिकारी व वर्तमान छात्र नेता शामिल होंगे। इससे संबंधित तैयारियां पूरी की जा रही हैं। क्षेत्रवार पुरातन छात्र व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। रविवार को फाजिलनगर के एक निजी मैरिज हाल पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एसबीएमपीजी कालेज फाजिलनगर के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव उर्फ लड्डू ने कहा कि छात्र संघ राजनीति का पौधशाला है लेकिन सरकारों ने छात्र संघ चुनाव को रोककर छात्र राजनीति को प्रभावित किया है। इसी विषय पर भी सम्मेलन में व्यापक चर्चे होना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि ...