मेरठ, जनवरी 5 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को पुरातन छात्र समिति द्वारा अटल सभागार में पूर्व जाट छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व छात्र डॉ. मनोज सिवाच, उपाध्यक्ष डॉ. नीलम पंवार व विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर जीएसटी डॉ. सूरजपाल सिंह ने किया। सम्मेलन में विश्वविद्यालय परिसर से पढ़ाई कर चुके छात्रों ने एकत्रित होकर अपने अनुभवों को साझा किया। विशिष्ट वक्ता प्रो. प्रतीत सिंह दहिया ने मंच से जाट इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जाट समाज के गोत्र सर्व जातियों से मेल खाते हैं। जाट समाज का भारत के इतिहास में गौरवशाली योगदान रहा है। डॉ. सूरज पाल सिंह ने कहा कि चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभी पूर्व छात्र अपने कार्यक्षेत्र में रचनात्मक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों को एकजुट होने क...