मेरठ, मई 28 -- सुभारती विश्वविद्यालय में हुए पुरातन छात्र समागम समारोह में विद्यार्थियों ने गुजरे समय के रिश्तों की यादें साझा की। मार्स रिसॉर्ट में हुए कार्यक्रम में उन पुरातन छात्रों ने प्रतिभाग किया जो वर्तमान में विवि के विभिन्न संकायों में कार्यरत हैं। समरोह में नृत्य, संगीत से लेकर खेलों में शामिल हो पुरातन छात्रों ने मस्ती की। डॉ.पारखी रस्तोगी एवं डॉ.रूबी ने कहा कि पुरातन छात्र समारोह न केवल पुराने रिश्तों को फिर से जोड़ने का माध्यम बना, बल्कि नए अवसरों के द्वार भी खुले। कुलपति मेजर डॉ.जीके थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, डीन डॉ.पिंटू मिश्रा, डीन डॉ.अभय शंकर ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे से मिलकर अपने अनुभव साझा किए। कुलपति डॉ.थपलियाल ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र विवि का गर्व हैं और उनके ...