महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया। विद्यालय के निदेशक व संरक्षक डॉ. बलराम भट्ट ने मेधावी खिलाड़ियों व पुराने छात्रों को सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों को 17 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें पुरातन ऐसे छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में कई उपलधियां हासिल की है। इस मौके पर कोलकाता विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाध्यक्ष रह चुके डॉ. अमरनाथ शर्मा, गोरखपुर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक शुक्ला, निमिषा सिंह, एआरपी पंकज मौर्य, व्यवसायी राकेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन कृष्णगोपाल जायसवाल, कास्मोपोलिटन स्कूल के निदेशक महेन्द्रानंद जायसवाल समेत कई पूर्व विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि डॉ. भट्ट व प्...