मेरठ, दिसम्बर 6 -- मोदीपुरम। नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शुक्रवार को पुरातन छात्र सम्मान समारोह हुआ। समारोह में वर्ष 2015 से 2024 तक के लगभग 115 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, सचिव अमर अहलावत, डायरेक्टर जनरल डॉ. योगेश भोमिया, कार्यकारी निदेशक सोनिया अहलावत ने किया। पूर्व छात्रों ने अपने अध्ययन काल की यादें ताजा की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संपर्क संवाद सत्र, सम्मान समारोह और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया। नीलकंठ एल्युमिनाई संगठन का गठन किया। सर्वसम्मति से हुए मतदान के आधार पर 2023 के पास आउट छात्र भाविक कौशिक को अध्यक्ष, देव कुमार को सचिव और मयंक गोस्वामी को कोषाध्यक्ष चुना। डीन शंभू मिश्रा, शुभम कश्यप, फैकल्टी सदस्य कपिल अग्रवाल, प्रियंका, दीपक, अरुण, गुलाब, अनस, ...