झांसी, मार्च 5 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली तहसील गरौठा में पुरातत्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गांव नुरार में बुल्जोडर जमकर गरजा। 421 साल पुराने शिलालेखों पर बनाए गए आलीशान मकानों को ढहा दिया गया। लोगों ने इसका विरोध किया। पर, दस्तावेज नहीं दिखा सके। यह कार्रवाई पिछले दिनों सर्वेक्षण में विलुप्त मिले शिलालेख के बाद एएसआई की टीम ने जांच के बाद अवैध कब्जा पाया। तब सारा राज खुला। वहीं कार्रवाई के बाद हड़कंप का माहौल है। गरौठा तहसील में नुनार गांव के पास भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारक मंदिर का तल है। इसी तल के ऊपरी छोर पर गोल प्रस्तर पर संवत 1604 व 1603 के दो शिलालेख मौजूद हैं। जो ऐतिहासिक शिलालेख पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अभिलेखों में भी दर्ज हैं। लेकिन बीते पांच दशक से यह अवैध कब्जे के नीचे दब गए थे। इन लोगों कब्जाधारिय...