मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुरातत्व और ऐतिहासिक स्थल के विभिन्न आयामों पर इसबार बच्चों के सपनों की उड़ान होगी। एनसीईआरटी की ई पत्रिका सपनों की उड़ान के जून अंक को लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है। सीबीएसई ने कहा है कि बच्चों को इससे जोड़ें। अपने आसपास के स्थल, पुराने विद्यालय से लेकर मंदिर, बस्ती आदि पर बच्चे खोज करेंगे। इसके आधार पर कहानी, कविता और अपना चिंतन भेजेंगे। एनसीईआरटी ने निर्देश दिया है कि सपनों की उड़ान के जून 2025 अंक का उद्देश्य भारत की पुरातात्विक विरासत, प्राचीन वास्तुकला व खंडहरों, कलाकृतियों और संरक्षित धरोहरों के माध्यम से बताई गई कई कहानियों का जश्न मनाना और उनका आलोचनात्मक अन्वेषण करना है। बच्चे कलात्मक, वैज्ञानिक व मानवीय पहलुओं का लगाएंगे पता: इसके तहत बच्चों को कई उप-विषय दिए ग...