मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- क्षेत्र के गांव सरथल के गोपाल सिंह पुत्र बृजलाल सिंह ने भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित की गई भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की मांग उठाते हुए डीएम मुरादाबाद के अलावा पोर्टल पर भी शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि सर्किल गांव में पुरातत्व विभाग की भूमि राजस्व अभिलेखों में खेड़े के रूप में दर्ज है, जो राष्ट्रीय संपदा घोषित कर पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। लेकिन गांव के लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए हैं और अवैध कब्जा करके मकान का निर्माण कर लिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर जांच के बाद अवैध कब्जदारों के कब्जे हटाने की मांग उठाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...