मथुरा, अक्टूबर 17 -- महानगर के सदर क्षेत्र में घनी आबादी के बीच पुरातत्व महत्व के जमुना बाग में 55 वृक्षों को काट डाला गया। इनमें 26 वृक्ष बड़े तथा 29 छोटे हैं, जो शहतूत, नीम, कदंब, बेल, पापड़ी आदि प्रजाति के हैं। वृक्षों की कटान की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं ने भी पहुंच कर बाग में हंगामा किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौका-मुआयना कर विजय कुमार समेत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। कटे हुए वृक्षों को कब्जे में ले लिया गया है। महानगर के सदर बाजार क्षेत्र में पुरातत्व महत्व का बाग है। यह वह बाग है, जिसमें प्राचीन बुर्जियों के अलावा दुर्लभ प्रजाति पुराने वृक्ष हैं। बाग में अचानक वृक्षों का कटान किया गया। बड़ी संख्या में वृक्षों की कटान की जानकारी आसपास के वाशिंदों को हुई तो खलबली मच गयी। सूचना मिलने पर कुछ ही...