लखनऊ, जून 20 -- तैयारी -समर कैंप से लेकर शीतकालीन कैंप और शैक्षिक भ्रमण की तारीख तय -आलमबाग गेट, काकोरी, लाल बारादरी समेत कई स्थलों का चयन किया लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता युवाओं को प्रदेश की धरोहरों, सांस्कृतिक कार्य-कलापों से जोड़ने के लक्ष्य के साथ पुरातत्व विभाग ने साल भर होने वाले कार्यक्रम का कलेंडर जारी किया है। कलेंडर में समर कैंप से लेकर शीतकालीन कैंप और शैक्षिक भ्रमण की तारीखें तय कर दी गई हैं। जहां प्रदेश भर के 75 जिलों में 108 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें लखनऊ में यह कार्यक्रम आलमबाग गेट से लेकर काकोरी और लाल बारादरी में होंगे। जहां जून 2025 से मार्च 2026 तक 14 कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी गई हैं। इस दौरान पुरातत्व विभाग प्रदेश भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर करीब 36 लाख रुपये खर्च करेगा। लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम ...