पीलीभीत, नवम्बर 19 -- पीलीभीत। अधिवक्ता शिवम कश्यप ने लखनऊ में संगीत नाट्य अकादमी के अतिरिक्त पुरातत्व निदेशालय की निदेशक रेनू द्विवेदी से जिले की पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण के संबद्ध में मुलाकात की। इस दौरान पीटीआर से जुड़ा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। जिले के शाहगढ़ (राजा वेनु के किले) और मेस्टन (मूलचंद्र) धर्मशाला के संरक्षण के अलावा बिलई खेड़ा/ परसियापुर स्थित टीलों के बारे में चर्चा की गई। आग्रह किया कि डीए से बात कर इन धरोहरों के संरक्षण के लिए होने वाली प्रदेश की मीटिंग में शामिल कराया जाए। इन धरोहरों के अतिरित जनपद की संरक्षित धरोहर गौरी शंकर मंदिर, इलाबास देवल, बरेली गेट, कोतवाली गेट पर जीर्णोद्धार के साथ इनके इतिहास को वर्णित करने का सुझाव दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...