भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के पीजी प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति और पुरातत्व विभाग में सोमवार को एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में दक्कन कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएट एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट के पूर्व कुलपति एवं पुराविद प्रो. वसंत शिंदे पहुंचे थे। उन्होंने पुरातत्व के नवीन उपागम के आधार पर शोध क्षेत्र को और अधिक व्यापक बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए नए साक्ष्यों के आलोक में पुराने सिद्धांतों के पुनरावलोकन को वर्तमान की बड़ी चुनौती बताया। इस मौके पर अध्यक्षता कर रही हेड डॉ. अर्चना साह ने पुरातत्व के विभिन्न विधाओं का उपयोग करते हुए विद्यार्थियों को पुरातत्व के क्षेत्र में अपनी समझ को बढ़ाने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवन शेखर ने किया। इस मौके पर डॉ. अरुण कुमार झा, डॉ. बिह...