लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता उप्र राज्य पुरातत्व विभाग की ओर से पुरातत्व अभिरुचि पाठ्यक्रम की शुरुआत बुधवार को हुई। मुख्य अतिथि पूर्व महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सवेक्षण नई दिल्ली के वक्ता डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने कैसरबाग स्थित छतर मंजिल सभागार में शुरुआत की। उन्होंने पुरातत्व अभिरूचि विषय पर सांस्कृतिक धरोहरों पर बात रखी। साथ ही व्यक्ति के व्यावाहरिक जीवन में लोगों के घरों में इस्तेमाल हो रहे संसाधनों में जैसे घरों में इस्तेमाल हो रहे सिलबट्टे को अपनी संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्यों पर विचार साझा किए। 20 से 30 अगस्त तक चलने वाले पाठ्यक्रम के दौरान इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पर विशेषज्ञ प्रकाश डालेंगे। पहले दिन मुख्य अतिथि ने शैलचित्र को परिभाषित करते हुए बाल्मीकि की ओर से रचित रामायण के आयोध्या कांड पर भी बात की। कार्यक्रम में...