वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में पूर्व छात्र के दिए दान से बने नए लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स का सोमवार को उद्घाटन किया गया। 1974 बैच के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के पूर्व छात्र देव गोस्वामी ने इसके लिए 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) की राशि दान की थी। सोमवार को गोस्वामी दंपति ने आईआईटी में 'देव एवं वर्धना गोस्वामी लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। आईआईटी बीएचयू का यह नया लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध छात्रों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसकी तीन मंजिलों में आधुनिक कक्षाएं और सहयोगात्मक अधिगम स्थल हैं। इसकी कुल क्षमता 1,850 छात्रों की है। इसमें स्मार्ट बोर्ड, हाई-स्पीड वाई-फाई, समूह अध्ययन क्षेत्र, ध्वनि अनुकूलन (अकौस्टिक ऑप्टिमाइजेशन), एर्गोनोमिक सीटिंग...