गढ़वा, नवम्बर 26 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देशानुसार बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मझिआंव प्रखंड के पुरहे पंचायत भवन और बरडीहा प्रखंड के आदर पंचायत में शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बीडीओ, नोडल पदाधिकारी, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग शिविरों का किया गया। पुरहे पंचायत में कुल आवेदन 827 मिले। उनमें 137 आवेदनों का निष्पादन आन स्पाट निष्पादन किया गया। वहीं बरडीहा प्रखंड के आदर पंचायत में लगे शिविर में कुल 731 आवेदन प्राप्त हुए। उनमें 79 आवेदनों का निष्पादन किया गया। उस दौरान विभिन्न स्टॉल लगाकर दोनों शिविरों में ग्रामीणों से आवेदन लिया गया। मौके पर जाब कार्ड का वितरण, महिलाओं का गोद भराई, धोती-साड़ी वितरण, अबुआ आवास सहित अन्य आवेदन प्राप्...